नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं लॉन्च करती रहती है. इसी कड़ी में किसानों को खेती की मशीनों पर भी सब्सिडी दी जाती है ऐसे में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत उद्यान विभाग की तरफ से ट्रैक्टर व पावर ट्रिलर वितरण के लिए कई जिलों को चिन्हित किया गया है. इन मशीनों पर एक लाख रुपये तक की सब्सिडी सरकार की तरफ से किसानों को दी जा रही है
आजतक की सहयोगी वेबसाइट किसान तक के मुताबिक, चित्रकूट के जिला उद्यान विभाग को 20 हॉर्स पावर के चार ट्रैक्टर वितरित करने का लक्ष्य मिला है इसमें लाभार्थी को एक लाख रुपये अनुदान दिया जाएगा. इसी तरह 8 बीएचपी (ब्रेक हॉर्स पावर) से कम के तीन पावर ट्रिलर व इससे ऊपर के पांच पावर ट्रिलर वितरण का लक्ष्य है. इसमें क्रमश: 50 हजार व 75 हजार रुपये का अनुदान तय है. इस तरह की मशीनों का वितरण राज्य के अन्य जिलों में भी हो रहा है अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के उद्यान विभाग कार्यालय को विजिट कर सकते हैं