लखनऊ (मानवी मीडिया) बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) की राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व सांसद मायावती द्वारा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करके लोगों से वहाँ उन राज्यों में विरोधी पार्टियों को बार-बार आज़माते रहने के बजाय बी.एस.पी. को मौका देने के लिए पार्टी के 'हाथी' चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील करने के बाद अब राजस्थान में चुनावी दौरा का कार्यक्रम कल भी लगातार जारी रहेगा ।
इस सिलसिले में धौलपुर और भरतपुर जिले में आज बड़ी चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करने के बाद निर्धारित प्रोग्राम के अनुसार, बहन कु. मायावती जी अब कल अर्थात् दिनांक 18 नवम्बर 2023, दिन शनिवार को राजस्थान के दो प्रमुख ज़िलों में क्षेत्र के पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी ।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्थान में कल बी.एस.पी. की पहली चुनावी
जनसभा अलवर जिला के बनसुर तहसील अन्तर्गत कठपुतली बाईपास के पास स्थित
प्रिन्स स्पोर्ट्स ग्राउण्ड में आयोजित की गई है, जबकि दूसरी चुनावी जनसभा दौसा
जिला में बन्दीकुई राम मन्दिर के सामने गुदा कटला रोड स्थित मैदान में दोपहर
बाद होगी, जिसमें भी क्षेत्र में बी. एस. पी. के सभी उम्मीदवार भी प्रमुखता से शामिल
होंगे । उल्लेखनीय है कि 200 सदस्यों वाली राजस्थान विधानसभा आमचुनाव के लिए केवल एक ही चरण में दिनांक 25 नवम्बर 2023, दिन शनिवार को मतदान निर्धारित है, जिसमें बी. एस. पी. अपनी पूरी मजबूती और दमदारी के साथ पर बिना किसी भी दल/पार्टी से गठबंधन / समझौता किये हुए अकेले अपने बलबूते चुनाव लड़ रहे हैं ।