वाराणसी : (मानवी मीडिया) दिवाली की रात अलग-अलग इलाकों में टेंट हाउस और बनारसी साड़ी के गोदाम समेत चार जगह आग लगी। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह पटाखों की चिंगारी और शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
चौक थाना इलाके के पियरी इलाके में सुबोध अग्रवाल का टेंट हाउस का गोदाम है। गोदाम में रात लगभग तीन बजे आग लग गई। गोदाम में कपड़ों के अलग-अलग आइटम, टेबल, कुर्सियां, मैट, लकड़ी के आइटम और पेंट सहित अन्य सामान होने के कारण आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया।
सूचना पाकर दमकल के एक-एक कर आठ वाहन आए और सोमवार की सुबह लगभग 6:30 बजे आग पर काबू पाया गया। वहीं, लोहता थाना के कोरौता बाजार निवासी संतोष गुप्ता का गोपालपुर में बनारसी साड़ी का गोदाम और दुकान है। संतोष गुप्ता ने बताया कि चार मंजिला बिल्डिंग के दूसरे तल में स्थित दुकान-गोदाम में दिवाली की पूजा करने के बाद सभी लोग नीचे के तल पर चले आए थे।