दिल्ली : (मानवी मीडिया) पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की. बैठक के बाद गोपाल ने कहा कि प्रदूषण की स्थिति पर नजर रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों, सचिवों और विभागाध्यक्षों को मौके पर रहने को कहा गया है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन बादल छाए रह सकते हैं. अगले सप्ताह तक इसी तरह की हवा की स्थिति बने रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. ऐसे में हमें प्रदूषण के सोर्स को नियंत्रित करने पर ध्यान देना है.
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रेप के नियम लागू करने में लापरवाही को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्री अलग अलग जगहों पर जाएंगे और प्रदूषण को लेकर लोगों को जागरुक करेंगे.
राय ने यहां संवादादाताओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) में रेखांकित उपायों के कार्यान्वयन में अधिकारियों की ओर से हुई लापरवाही को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा, ”हमने अब फैसला किया है कि सभी मंत्री जमीनी स्तर पर कार्य करेंगे, कार्यों का निरीक्षण करेंगे और सभी वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों का सख्ती से कार्यान्वयन सुनिश्चित करेंगे.