(मानवी मीडिया) : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में विराट कोहली ने शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबर कर ली है। सचिन के नाम 49 वनडे शतक है। वहीं कोहली के भी अब 49 शतक हो गए हैं। इस मैच में विराट ने कुल पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
विराट ने सचिन से 174 कम इनिंग्स में सचिन के रिकॉर्ड को बराबर किया है। सचिन का 49वां शतक 451वीं पारी में आया था। वहीं विराट का 49वां शतक 277वीं पारी में आया। इस पारी के दौरान विराट ने चार और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
विराट आज सेंचुरी लगाकर लिमिटेड ओवर्स में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली के वनडे में 49 और टी-20 में एक शतक हैं, यानी कुल 50 सेंचुरी। इससे पहले ये 49 थी। सचिन के नाम 463 वनडे और एक टी-20 मैच में 49 शतक हैं, जबकि विराट ने 288 वनडे और 115 टी-20 मुकाबलों में 50 शतक लगा दिए हैं।