# लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर पुलिस ने यात्री से 46.47 लाख का सोना किया बरामद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 1, 2023

# लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर पुलिस ने यात्री से 46.47 लाख का सोना किया बरामद


लखनऊ : (मानवी मीडिया)  एक यात्री के पास से दुबई से तस्करी कर लाया गया 46.47 लाख का सोना बरामद किया गया है। यात्री को सरोजनीनगर पुलिस ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के बाहर दबोचा। आरोपी सोने का बुरादा कंडोम में भर कर अपने गुप्तांग में छिपाकर लाया था। पूछताछ में उसने इस माह 12 बार इसी जुगत से दुबई से सोना पहुंचाने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी समेत तीन लोगों को कस्टम अधिकारियों को सौंपा है।

बता दें कि 28 अक्टूबर को रात करीब 10 बजे दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6 ई 1484) के यात्री उतरे थे। इस दौरान सरोजनीनगर थाने के उप निरीक्षक जग प्रसाद टीम के साथ एयरपोर्ट के बाहर एक अन्य मामले को लेकर संदिग्धों की तलाश कर रहे थे।

उनकी नजर एयरपोर्ट बिल्डिंग से बाहर निकले एक संदिग्ध युवक से मिलने पहुंचे दो साथियों पर पड़ी। संदेह के आधार पर उन्होंने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ। पूछताछ में बिहार के गोपालगंज निवासी राजू कुमार ने बताया कि वह दुबई से होकर इस फ्लाइट में सोना लेकर यहां पहुंचा है। तलाशी में उसके पास से 46.47 लाख रुपये का सोना बरामद हुआ। उसने बताया कि सोने का बुरादा बनाकर जेली में मिलाकर कंडोम में भरा।

इसके बाद अपने गुप्तांग में छिपाकर यहां तक लाया है। सोने की तस्करी करने वाले राजस्थान के मुस्तफा रजा सहित दो साथी लखनऊ एयरपोर्ट पर पहले से ही उसका इंतजार कर रहे थे। राजू कुमार ने खुलासा किया कि इस महीने अब तक वह 12 बार दुबई से सोना लेकर यहां आ चुका है। लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात जिम्मेदार अधिकारियों से डील होने से हर बार आराम से निकलते गए। उपनिरीक्षक ने तीनों को कस्टम अधिकारियों के हवाले कर दिया है।

Post Top Ad