# दिल्ली-मुंबई वापस लौटने के लिए ट्रेनों में मारामारी, तत्काल की 4500 सीटों के भरोसे 38 हजार यात्री - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 15, 2023

# दिल्ली-मुंबई वापस लौटने के लिए ट्रेनों में मारामारी, तत्काल की 4500 सीटों के भरोसे 38 हजार यात्री


दिल्ली : (
मानवी मीडियादीपावली बाद दिल्ली-मुंबई लौटना आसान नहीं होगा। रेगुलर ट्रेनों में लंबी वेटिंग है तो महंगे किराये के बावजूद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी फुल हो गईं। अब करीब 38 हजार यात्री तत्काल की 4500 सीटों के भरोसे हैं। बुधवार तक त्योहार मनाने के बाद लखनऊ से लोगों की वापसी शुरू होगी। 

15 व 16 नवम्बर को तेजस की चेयरकार में 18, 26 वेटिंग है। शताब्दी की चेयरकार में 77, 48, हमसफर एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 48, 18 वेटिंग है। एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 97, 60 तथा लखनऊ मेल की स्लीपर में 202, 140, गोमती की चेयरकार में 21, 25 वेटिंग है। मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में 15, 16 नवंबर को स्लीपर में 130, 109 व थर्ड एसी में 24, 35 एवं गोरखपुर एलटीटी की स्लीपर में 65, 68 व थर्ड एसी में 35, 27 वेटिंग है। अवध एक्सप्रेस, गोरखपुर बांद्रा, कुशीनगर एक्सप्रेस में भी वेटिंग है।

Post Top Ad