# लखनऊ की बैंक में आग: 40 लोग फंसे थे अंदर, खिड़की को तोड़कर निकले - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 21, 2023

# लखनऊ की बैंक में आग: 40 लोग फंसे थे अंदर, खिड़की को तोड़कर निकले



लखनऊ  : (मानवी मीडियानवल किशोर रोड स्थित सत्या बिजनेस पार्क बिल्डिंग की पहली मंजिल पर सोमवार शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे फाइनेंस और रियल एस्टेट कंपनी का दफ्तर राख हो गया। इस दौरान भीतर फंसे करीब 40 कर्मचारियों में चीख-पुकार मच गई। 

ये लोग खुद खिड़की के शीशे तोड़कर छज्जे पर आए और फिर स्थानीय लोगों ने सीढ़ियां लगाकर इन्हें उतारा। इस दौरान तीन लोग बेसुध हो गए, जबकि तीन चोटिल हो गए। दमकलकर्मी करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा सके।

बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर केनरा बैंक का दफ्तर है। पहली मंजिल पर पूनावाला हाउसिंग लोन कंपनी व रुद्रा प्रॉपर्टी का दफ्तर है। पुलिस के मुताबिक शाम करीब छह बजे हाउसिंग लोन के दफ्तर में आग लग गई। जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते, आग फैल गई। इससे सटे रुद्रा प्रॉपर्टी का दफ्तर भी जलने लगा तो भगदड़ मच गई। 

स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। इसके बाद भीतर फंसे लोग खिड़की के शीशे तोड़ छज्जे पर आए और फिर सटी बिल्डिंग के छज्जे पर गए। यहां से लोगों ने सीढ़ियां लगाकर इन्हें उतार लिया। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।

Post Top Ad