# महेश बाबू 40 गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 16, 2023

# महेश बाबू 40 गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे


(
मानवी मीडिया) : 
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और उनकी फैमिली अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. उन्होंने अपनी शानदार परफॉरमेंस के बदौलत इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाया हुआ है. महेश बाबू अपनी फिल्मी करियर में वो एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी एक्टिंग पेश कर चुके हैं. उनकी चर्चा प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल को लेकर भी खूब होती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की गई है. 

जिसमें वो और उनकी वाइफ नम्रता शिरोडकर , महेश बाबू के दिवंगत मां-पापा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नजर आ रहे हैं. महेश बाबू के पिता एक्टर कृष्णा को गुजरे हुए पूरे 1 साल हो गया और उनके पहले पुण्यतिथि पर एक्टर और उनकी फैमिली ने हैदराबाद में एक मेमोरियल का आयोजन किया है. जिसमें वो अपने पिता के साथ अपनी मां को भी याद करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पापा के पुण्यतिथि पर एक्टर ने एनजीओ के बच्चों के लिए फाइनेंसियल सपोर्ट करने का फैसला किया है. 

टॉलीवुड एक्टर महेश बाबू ने अपने पापा के पुण्यतिथि पर गरीब बच्चों के लिए उन्हें फाइनेंसियल सपोर्ट करने का फैसला किया है. महेश बाबू और उनकी वाइफ नम्रता शिरोडकर ने साल 2020 में महेश बाबू फाउंडेशन की स्थापना किया था जिसमें उन्होंने हार्ट प्रॉब्लम के साथ जन्में हुए बच्चों के इलाज में उनकी सहायता करने का विचार किया था. वहीं, अपने पापा कृष्णा को श्रद्धांजलि के रूप में उन्होंने अपने ट्रस्ट में सुपरस्टार कृष्णा एजुकेशनल फंड की स्थापना की है, जो जरूरतमंद 40 छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करेगा. जिसमें बच्चों की शिक्षा स्कूल से लेकर ग्रेजुएशन की पढाई शामिल होगी.


Post Top Ad