# जिले में आठ हजार बिजली चोर चिह्नित, सभी पर 37 करोड़ बकाया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 17, 2023

# जिले में आठ हजार बिजली चोर चिह्नित, सभी पर 37 करोड़ बकाया


रामपुर : (
मानवी मीडिया बिजली चोरों को भी बकाया जमा करने पर छूट दी जा रही है। बिजली विभाग ने आठ हजार ऐसे लोग चिह्नित किए हैं जिन पर 37 करोड़ रुपया बकाया हैं। वह ओटीएस के छूट के दायरे में आ रहे हैं। विभाग इनसे वसूली की तैयारी कर रहा है। वसूली के लिए इन लोगों को नोटिस भी भेज दिए हैं।

रामपुर में चोरी के प्रकरणों में लिप्त लोगों को एक मुश्त अथवा किश्तों के माध्यम से अपने राजस्व निर्धारण की राशि पर छूट का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसके पंजीकरण के लिए इन्हें बकाए का 10 प्रतिशत जमा करना होगा।

इसके लिए विभाग ने रामपुर डिवीजन के करीब आठ हजार बिजली चोरों को चिह्नित किया है जो अपना बकाया भुगतान ओटीएस के तहत करेंगे। लंबे समय से बिजली चोर बिजली विभाग को चकमा देकर सप्लाई चुरा रहे थे। 30 नवंबर तक ओटीएस के तहत पंजीकरण कराने पर एक मुश्त रकम जमा करने प 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

Post Top Ad