# यूपी की 36 लड़कियां जो कॉन्स्टेबल से कमांडो बन गईं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 5, 2023

# यूपी की 36 लड़कियां जो कॉन्स्टेबल से कमांडो बन गईं


लखनऊ : (मानवी मीडिया
मेहंदी लगे हाथों में AK-47 और असॉल्ट राइफल चीते जैसी फुर्ती और नजरें दुश्मन पर। किसी घर में घुसे आतंकियों को दबोचना हो या फिर ऊंची बिल्डिंग पर चढ़कर दुश्मन को मार गिराना। ये सब इन लड़कियों के लिए बाएं हाथ का खेल है। ये यूपी की पहली महिला कमांडो बटालियन है। ये 36 लड़कियां अपने परिवारों को छोड़कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने को हर वक्त तैयार हैं। UP ATS यानी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड उत्तर प्रदेश की पहली महिला कमांडो टीम तैयार कर रही है। लखनऊ की स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम के सेंटर पर महिला कमांडोज को NSG और SPG फोर्स जैसी कड़ी ट्रेनिंग दी जा रही है।

Post Top Ad