गहलोत सरकार के मंत्री रामलाल जाट पर हमला, बोले- 25 से 30 गुंडों ने किया अटैक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 25, 2023

गहलोत सरकार के मंत्री रामलाल जाट पर हमला, बोले- 25 से 30 गुंडों ने किया अटैक


राजस्थान : (
मानवी मीडियाविधानसभा चुनाव में मतदान जारी है. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर वोटर्स की लाइन लग रही है. प्रदेश में 1 बजे तक 40.27 फीसदी मतदान हो चुका है. इस बीच सीएम गहलोत सरकार में मंत्री पर हमले की खबर सामने आई है. हालांकि यह हमला शुक्रवार की शाम को हुआ था. गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट ने बताया कि मुझ पर मतदान से पहले शुक्रवार की रात हमला हुआ. कांग्रेस प्रत्याशी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी. इसके साथ ही उन्होंने घटना का वीडियो पोस्ट किया है.

कांग्रेस प्रत्याशी ने बताय कि उस बुजुर्ग के हाथ में एक बड़ा पत्थर भी मिला, जिसे हमारे सुरक्षाकार्मियों ने मौके पर पकड़ा और बड़ी ही शालीनता के साथ समझाया. कल चुनाव है ऐसे में विपक्ष द्वारा कराए जा रहे ये हमले ना तो मेरे हौसलों को तोड़ पायेगें और ना ही मैं इनसे डर कर रुकने वाला हूं क्योंकि मांडल की जनता का आशीर्वाद और स्नेह सदैव मेरे लिए कवच का काम करेगा. इसके साथ ही रामलाल जाट ने जो वीडियो को पोस्ट किया है उसमें उनकी शीशें चटकें हुए हैं. आगे वीडियो में दिख रहा है कि कुछ सुरक्षाकर्मी ने एक बुजुर्ग को पकड़ रहा है.

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर मतदान हो रहा है. क्योंकि एक कांग्रेस नेता के बाद निधन के बाद खाली छोड़ दी गई है. प्रदेश की 119 सीटों के लिए 1863 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. प्रदेश में आज 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता उनकी किस्मत का फैसला करेंगे.

Post Top Ad