(मानवी मीडिया) : म्यांमार में जुंटा आर्मी और मिलिशिया पीडीएफ के बीच रविवार शाम हुई गोलीबार के बाद पिछले 24 घंटे में करीब दो हजार लोग मिजोरम की अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में घुस आए हैं. एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी. मिजोरम के चम्फाई जिले के उपायुक्त जेम्स लालरिंछना ने बताया कि म्यांमार में सत्तारूढ़ जुंटा समर्थित सुरक्षा बलों और मिलिशिया समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स के बीच रविवार शाम को भीषण गोलीबारी हुई. इस घटना के बाद से भारत से लगी सीमा पर लगातार गोलीबारी हो रही है. इसी के चलते सैकड़ों की तादाद में म्यांमार के नागरिक शरण लेने के लिए सीमा के पास डटे हुए हैं.
जेम्स ने बताया ये लड़ाई तब शुरू हुई जब PDF ने भारतीय सीमा के पास चिन राज्य में खावमावी और रिहखावदार में दो सैन्य ठिकानों पर हमला किया. अधिकारी ने बताया कि लड़ाई सोमवार तक जारी रही और इसके बाद चिन के खावमावी, रिहखावदार और पड़ोसी गांवों के 2,000 से अधिक लोग गोलीबारी के कारण भारत आ गए. जिन्होनें चम्फाई जिले के जोखावथर में शरण ली. जेम्स ने कहा कि मिलिशिया ने म्यांमार के रिहखावदार में स्थित सैन्य अड्डे पर सोमवार तड़के और खावमावी के अड्डे पर दोपहर में कब्जा कर लिया.