# देश-विदेश में करें 20 किलो तक पार्सल, डाक विभाग दे रहा सुविधा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 10, 2023

# देश-विदेश में करें 20 किलो तक पार्सल, डाक विभाग दे रहा सुविधा


लखनऊ : (मानवी मीडिया) आवश्यकता का कोई भी सामान देश के किसी कोने में या विदेश में भेजना हो डाक विभाग पार्सल के जरिए ग्राहकों का सामान उचित मूल्य पर भेजता है। जो लोग घर या कार्यालय से सामान की पैकिंग किसी कारणवश नही कर पाते है उनकी सुविधा के लिए डाक विभाग 50 रुपये शुल्क के साथ पैकिंग करके देता है।

डाक विभाग की किसी भी शाखा में स्पीड पोस्ट पार्सल, विदेशी पार्सल, रजिस्टर पार्सल और बिजनेस पार्सल के द्वारा सामान को भेजा जा सकता है। समय की सुविधा के अनुसार लोग अपने सामान की बुकिंग कराते हैं। जीपीओ के सहायक पोस्ट मास्टर प्रशासन विनोद कुमार बताते है कि सामान भेजने के लिए 20 किलो अधिकतम वजन होता है जिसका देश के किसी कोने में भेजने का अधिकतम मूल्य 748 रुपये होता है। विदेश में किस देश में भेजा जा रहा है उस देश के आधार पर मूल्य निर्धारित होता है।

Post Top Ad