# खत्म होगा प्रदेश का बिजली संकट, स्थापित होंगी 1600 मेगावॉट की विद्युत परियोजनाएं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 21, 2023

# खत्म होगा प्रदेश का बिजली संकट, स्थापित होंगी 1600 मेगावॉट की विद्युत परियोजनाएं


लखनऊ : (मानवी मीडिया
1,600 मेगावाट की नई उत्पादन इकाई अनपरा ई का जल्द निर्माण शुरू होगा। उत्तर प्रदेश राज्य उत्पादन निगम बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है। अब इसे शासन को भेजा जाएगा। अनपरा ई इकाई के निर्माण में करीब 18,624 करोड़ रुपये खर्च होगा।

इसे एनटीपीसी और उत्पादन निगम लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम मेजा उत्पादन निगम लि. के तहत स्थापित किया जाएगा। अभी तक अनपरा में चार इकाइयां हैं। इनमें तीन उत्पादन निगम की हैं, जिसकी क्षमता 2630 मेगावाट है। वहीं 1200 मेगावाट की एक इकाई लेंको कंपनी की है।

पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि ओवरा सी की 660-660 मेगावाट और जवाहरपुर की 660-660 मेगावाट की नई इकाइयां हैं।इन दोनों जगह एक-एक इकाइयों में जल्द ही विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा। वहीं दोनों जगह की एक-एक इकाइयां निर्माणाधीन हैं। इसी तरह पनकी की 660 मेगावाट की एक इकाई भी गर्मी के दिन में बिजली उत्पादन करने लगेगी। अनपरा की 500 मेगावाट की बंद कर चल रही इकाई की समस्याएं दूर कर ली गई हैं।

Post Top Ad