(मानवी मीडिया) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर रांची पहुंचे. जहां से पीएम मोदी खूंटी जिले के उलिहातु गांव पहुंचकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम मोदी ने खूंटी में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुए. जहां से उन्होंने किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी की. इस बार जारी की गई 15वीं किस्त के तहत 8 करोड़ किसानों के खाते में डायरेक्ट पैसे भेजे गए हैं.
15वीं किस्त में करीब 18 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त जारी करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना से किसान भाइयों को संबल मिलता है. साल में 6 हजार रुपये मिलने से उनकी तमाम परेशानियां खत्म हो जाती हैं. समय पर खाद-बीज का इंतजाम हो जाता है. खेती-किसानी को समय पर करने में काफी मदद मिलती है. सरकार की हमेशा ये कोशिश रही है कि किसानों को उनकी मेहनत का मूल्य दिया जाए. जिससे उनके सपनों को उड़ान मिले.