मुंबई : (मानवी मीडिया) इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन (इम्पा) के अध्यक्ष अभय सिन्हा टीम भोजपुरिया दबंग के ऑनर बन गये हैं, जबकि मनोज तिवारी इस टीम के कप्तान होंगे। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 10 की तैयारी शुरू हो गयी है. इसी बीच खबर आ रही है कि सीसीएल 10 इस बार शारजाह में खेला जायेगा, वहीँ सीसीएल 10 के सबसे मजबूत टीम में से एक भोजपुरी दबंग के ऑनर अब इम्पा प्रेसिडेंट अभय सिन्हा होंगे और उनके साथ होंगे रमेश नैय्यर।
पहली बार सीसीएल भारत की सीमा से बाहर जा रहा है, जिसको लेकर सेलिब्रिटी खिलाडियों में बेहद उत्साह है।अभय सिन्हा, रमेश नैय्यर और टीम के कप्तान मनोज तिवारी ने सीसीएल जानकारी साझा करते हुए टूर्नामेंट का कैलेंडर और शेड्यूल जारी किया। उन्होंने बताया कि सीसीएलके 10वें संस्करण का आगाज़ 23 फरवरी 2024 शुक्रवार को शाम 07 बजे से शारजाह में होगा, जहां मुंबई हीरोज और केरला ब्लास्टर के बीच खेला जाना है।
वही. कप्तान मनोज तिवारी, उपकप्तान दिनेश लाल यादव, प्रवेश लाल यादव, सहित सितारों से सजी पिछले साल की रनर्स अप भोजपुरी दबंग का पहला मैच 24 फरवरी को तेलुगु वारियर्स के बीच शारजाह में दोपहर के 2.30 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद भोजपुरी दबंग का दूसरा मुकाबला मुंबई हीरोज के साथ 2 मार्च को त्रिवेंद्रम में 2.30 बजे से खेला जाएगा।