लखनऊ पीजीआई पुलिस द्वारा घरों व दुकानो मे चोरी करने वाले 02 शातिर को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 5, 2023

लखनऊ पीजीआई पुलिस द्वारा घरों व दुकानो मे चोरी करने वाले 02 शातिर को किया गिरफ्तार

 लखनऊ (मानवी मीडिया)थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा घरों व दुकानो मे चोरी करने वाले 02 शातिर वांछित नकबजन / अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी किए गए कीमती जेवरात (सफेद / पीली धातू), 3,00,000/- रुपये नगद व 01 अदद मो0 सा0

बरामद ।

दिनांक- 05.11.2023

कार्यवाही:-

पुलिस आयुक्त लखनऊ एस0बी () शिरडकर , आशीष श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सै(0) अली अब्बास अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में एवं पंकज कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट लखनऊ के कुशल पर्यवेक्षण में ब्रजेश चन्द तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना- पीजीआई के नेतृत्व में आज दिनांक 05.11.20.23 को उ0नि0 अवनीश कुमार उ0नि0 राजेश कुमार उ0नि0 शुभम हमराही हे0का0 रामू यादव, का0 अंकुर चौधरी, का0 रविन्द्र कुमार के रवाना होकर संदिग्ध की तलाश, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन व थाना स्थानीय पर चोरी से संबंधित मुकदमे के अज्ञात अभियुक्तों की तलाश / पतारसी में मामूर होकर चिरैया बाग अण्डर पास तिराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि लक्ष्य प्लाजा के पीछे घर में चोरी करने वालो की जो फुटेज आपके द्वारा दिखायी गयी थी, उस हुलिया के मिलते जुलते 03 लड़के बाइक से शनि मंदिर चौराहा तेलीबाग से नहर के किनारे वाले रास्ते से चिरैया बाग अंडर पास की तरफ आते हुए देखे गये है इस सूचना पर हम पुलिस वाले मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचकर बैरियर लगाकर चेंकिंग की जाने लगी। कुछ समय बाद शनि मंदिर श्मशान की तरफ से 03 लड़के एक बाइक से आते हुए दिखाई दिये और नजदीक आने पर हम पुलिस वालों द्वारा इशारे से रुकने हेतु कहा गया तो ये लोग गाड़ी मोड़कर वापस भागने लगे। तब हम पुलिस वालों को शक होने पर एक बारगी दबिश देकर आवश्यक बल का प्रयोग कर, घेरकर तिराहे से 100 कदम शनि मंदिर की तरफ मौके पर दो लोगो को पकड़ लिया गया। एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर कर मोटरसाइकिल से कूद कर भाग गया। पकड़े हुये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम दिलीप कप्तान पुत्र पलुआ नट उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी-झोपड़पट्टी नया नटखेड़ा तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ दूसरे ने अपना नाम मोनू गुप्ता पुत्र राधेश्याम उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी-झोपड़पट्टी नया नटखेड़ा तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ बताया जिनको जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-709/2023 धारा- 457/380 भादवि, मु0अ0सं0-728/2023 धारा-457/380 भादवि व मु0अ0सं0-301/2023 धारा-457/380 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगम 1- दिलीप कप्तान पुत्र पलुआ नट उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी झोपड़पट्टी नया नटखेड़ा तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ 2- मोनू गुप्ता पुत्र राधेश्याम उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी झोपड़पट्टी नया नटखेड़ा तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ को मुखबिर की सूचना पर चिरैयाबाग तिराहे से 100 कदम शनि मन्दिर की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्तगणों द्वारा घरो व दुकानो मे चोरी करके, चोरी किये गये सामान को बेचना । जिसको गिरफ्तार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी:-

>>03 जोड़ी पायल सफेद धातु ।

- एक अदद नथ पीली धातु ।

> एक अदद मांग टीका पीली धातु ।

> एक अदद गली हुई सफेद धातु का टुकड़ा ।

> एक जोड़ा टप्स पीली धातु ।

3,00,000/- रुपये (तीन लाख रुपये) नगद ।

> एक अदद यमाहा आर-15 मोटर साइकिल (चोरी किये गये पैसे से खरीदी गयी ) ।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण-

1- दिलीप कप्तान पुत्र पलुआ नट उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी झोपड़पट्टी नया नटखेड़ा तेलीबाग थाना पीजीआई- लखनऊ ।

2- मोनू गुप्ता पुत्र राधेश्याम उम्र लगभग 23 वर्ष निवासी-झोपड़पट्टी नया नटखेड़ा तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ ।

अभियुक्त दिलीप उर्फ कप्तान का आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0-221/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ।

2- मु0अ0सं0-269/2021 धारा-457/380/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ

3- मु0अ0सं0-676/2021 धारा 3( 1 ) गैगेस्टर एक्ट थाना पीजीआई लखनऊथ

4- मु0अ0सं0-52/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पीजीआई लखनऊ।

5- मु0अ0सं0-709/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ।

6-मु0अ0सं0-728/2023 धारा-457/380/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ।

7- मु0अ0सं0-301/2023 धारा-457/380/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ।

अभियुक्त मोनू गुप्ता का आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0-221/ 2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ।

2-मु0अ0सं0-269/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ।

3- मु0अ0सं0-676/2021 धारा-3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना पीजीआई लखनऊथ

4- मु0अ0सं0-709/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ।

5-मु0अ0सं0-728/2023 धारा-457/380/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ।

6- मु0अ0सं0-301/2023 धारा-457/380/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1- प्र0नि0 ब्रजेश चन्द तिवारी थाना पीजीआई लखनऊ।

2-नि0 अमित कुमार सिंह थाना पीजीआई लखनऊ।

3. उ0नि0 अवनीश कुमार थाना पीजीआई लखनऊ।

4. उ0नि0 राजेश कुमार यादव थाना पीजीआई लखनऊ। 5- 30नि0 श्री शुभम मेहंदियान कुमार थाना पीजीआई लखनऊ।

6- हे0का0 रामू यादव थाना पीजीआई लखनऊ।

7-का0 रविन्द्र कुमार थाना पीजीआई लखनऊ।

8-का0 अंकुर चौधरी थाना पीजीआई लखनऊ।

9-का0 समर सिंह थाना पीजीआई लखनऊ।

Post Top Ad