लखनऊ (मानवी मीडिया) डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 25000/- रुपये का पुरुस्कार घोषित
01 शातिर वांछित लुटेरा गिरफ्तार ।
दिनांक 21.11.2023
कार्यवाही:-
पुलिस आयुक्त लखनऊ, एस०बी० शिरडकर महोदय, द्वारा कानून व्यवस्था से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटित घटनाओं का त्वरित सफल अनावरण किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी, आशीष श्रीवास्तव व अपर पुलिस उपायुक्त, पूर्वी सैय्यद अली अब्बास, के दिशा- निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, विभूतिखण्ड अनिंद्य विक्रम सिंह, के निकट पर्यवेक्षण में अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना विभूतिखण्ड, कमिश्नरेट लखनऊ लखनऊ के नेतृत्व में डीसीपी, पूर्वी व व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 0449/2023 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित 25000/- रुपये का पुरुस्कार घोषित 01 नफर शातिर वांछित लुटेरा 1. गोलू उर्फ मनीष यादव पुत्र रामलखन निवासी ग्राम इमलिहा थाना चिनहट जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया पकड़े गये अभियुक्त का बाद कराने चिकित्सीय विधिक परीक्षण आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया। अपराध का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 02.09.2023 को वादी मुकदमा नीरज कुमार चौरसिया द्वारा प्रस्तुत तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर प्र.सू.रि. संख्या 0449/2023 धारा 392 भादवि बनाम दो अज्ञात लोग के बाबत सैमसंग एस 23 अल्ट्रा के बाइक सवार द्वारा छीनने के पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गोलू उर्फ मनीष यादव उपरोक्त गिरफ्तारी के भय से काफी दिनों से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्त गोलू उर्फ मनीष यादव उपरोक्त पर श्रीमान पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा 25000/- रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया। जनपद लखनऊ में हुई लूट व अन्य घटित घटनाओं के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगण से प्राप्त आदेश-निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए इलेक्ट्रानिक व जमीनी सूचना संकलन करते हुए अथक प्रयासों से श्रीमान डीसीपी, पूर्वी व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 25000/- रुपये का पुरुस्कार घोषित वांछित लुटेरा गोलू उर्फ मनीष यादव उपरोक्त दिनांक 21.11.2023 को समय 11.35 बजे कठौता झील के पास थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड से गिरफ्तार किया गया।
अपराध का तरीका व व्यवसाय:-
पकड़े गए अभियुक्त द्वारा मौका देखकर स्थान परिवर्तित कर आने जाने वाले राहगीरों से उनके मोबाइल व कीमती वस्तुओं को छीनने का अपराध किया जाता हैं तथा उन्हें बेचकर मिले पैसों से अपना शौक व जीवकोपार्जन किया जाता है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी लूटेरा है, जिसके विरुद्ध जनपद लखनऊ में विभिन्न थानों पर कई अभियोग पंजीकृत हैं।
: अभियुक्त का विवरणः-
1. गोलू उर्फ मनीष यादव पुत्र रामलखन निवासी ग्राम इमलिहा थाना चिनहट जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष (बेरोजगार)
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1. मु.अ.सं. 0449/2023 धारा 392 भादवि, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ
2. मु.अ.सं. 0160/2023 धारा 379 भादवि, थाना चिनहट, लखनऊ
3. मु.अ.सं. 0210/2023 धारा 411/420/465 भादवि, थाना चिनहट, लखनऊ
4. मु.अ.सं. 0058/2020 धारा 323/504/506 भादवि, थाना चिनहट, लखनऊ
5. मु.अ.सं. 1283/2022 धारा 34/307/504/506 भादवि, थाना कोतवाली, बाराबंकी (नोट:-अन्य थाना/इकाई/जनपद से आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।)
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:-
1. उ0नि0 योगेश सिंह सेंगर, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ
2. उ.नि. शान्तनु बालियान, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ
3. हे0का0 941 अशोक मिश्रा, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ
4. हे0कां0 1333 संदीप जायसवाल, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ
डीसीपी पर्वी क्राइम टीम का विवरण:-
1. उ.नि. सतीश कुमार सिंह, क्राइम टीम प्रभारी, डीसीपी, पूर्वी क्राइम टीम, लखनऊ
2. हे.कां. मनोज सिंह, डीसीपी, पूर्वी क्राइम टीम, लखनऊ
3. हे.कां. रविन्द्र तोमर, डीसीपी, पूर्वी क्राइम टीम, लखनऊ
4. कां. हितेश सिंह, डीसीपी, पूर्वी क्राइम टीम, लखनऊ
5. कां. हरिकिशोर, डीसीपी, पूर्वी क्राइम टीम, लखनऊ
6. कां. विशाल चौधरी, डीसीपी, पूर्वी क्राइम टीम, लखनऊ
7. कां. राहुल पाण्डेय, डीसीपी, पूर्वी क्राइम टीम, लखनऊ 8. कां. सचिन तोमर, डीसीपी, पूर्वी क्राइम टीम, लखनऊ