# UPSTF ने आजमगढ़ डकैती की घटना में वांछित इरसाद उर्फ हौदा को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 7, 2023

# UPSTF ने आजमगढ़ डकैती की घटना में वांछित इरसाद उर्फ हौदा को किया गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया) डकैती की घटना में जनपद आजमगढ़ से वांछित रूपये 50,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त इरसाद उर्फ हौदा अम्बेडकरनगर से गिरफ्तार।

दिनांक 06-10-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 286/2023 धारा 396, 412, 120बी भादवि में वांछित रूपये 50,000/- का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त इरशाद उर्फ हौदा को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।  

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

इरशाद उर्फ हौदा पुत्र मुमताज निवासी कोटिला, थाना-रानी की सराय, जनपद आजमगढ़।

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः-

किछौछा दरगाह के पास सलाउदद्ीन अशरफ का खानगाह (मकान) थाना बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर। दिनांक 06-10-2023 समय 18.00 बजे।

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में श्री अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 

अभिसूचना संकलन क्रम में उ0नि0  पवन कुमार सिंह, मु0आ0 रमाशंकर चौधरी, आ0 सुधीर कुमार, आ0 सूरज कुमार मु0आ0 चालक राकेश मिश्रा की एक टीम अम्बेडकर नगर में मौजूद थी, इस दौरान विश्वस्त सूत्र के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 286/2023 में वांछित रूपये 50 हजार का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त इरशाद उर्फ हौदा किछौछा दरगाह के पास सलाउदद्ीन अशरफ का खानगाह(मकान) थाना क्षेत्र बसखारी जनपद अम्बेडकर नगर में मौजूद होने की सूचना पर उपरोक्त एस0टी0एफ0 टीम द्वारा इरशाद उर्फ हौदा उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है, जो लोगो के घरों में तथा पषुओं की चोरी करता है। लगभग 04 माह पूर्व हम लोग चोरी करने के उद्देष्य से परजहॉ गॉव के पास रेलवे लाइन के किनारे एक घर में भैंस चोरी करने के इरादे से गये वहॉ पर एक बुजुर्ग दम्पित्ति बैठे थे। वह महिला सोने चांदी की जेवरात पहनी हुई थी। जिस पर मैं स्वयं, साथी इरषाद, हारिस, जुबैर, नसीम के साथ मिलकर बुजुर्ग दम्पत्ति का हाथ-पैर बांध कर हॉथ पैर काट दिये तथा उनके सारे गहने लूट लिए। साथ ही यह भी बताया कि हम लोग ग्राम सुम्भी थाना क्षेत्र जहॉनागंज आजमगढ़ से गाय चोरी करने जा रहे थे, रास्ते में गष्त करने वाले पुलिस ने हम लोगों को रोका जिस पर हम लोगों ने जान मारने की नियत से गाड़ी से टक्कर मार दिये तथा मौके से फरार हो गये। इस घटना के बाद से मैं किछौछा दरगाह के पास सलाउदद्ीन अशरफ का खानगाह (मकान) में छिपकर रह रहा था। अपने साथी सुफियान के गिरफ्तार होने के बाद से मुम्बई भागने की फिराक में था।

उल्लेखनीय है कि उक्त घटना में वांछित व 50 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त सुफियान को एसटीएफ उ0प्र0 द्वारा दिनांक 05-10-2023 को जनपद जौनपुर से गिरफ्तार किया जा चुका है।  

गिरफ्तार अभियुक्त इरशाद उर्फ हौदा को थाना निजामाबाद, जनपद-आजमगढ़ में दाखिल किया गया। अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त इरशाद उर्फ हौदा का ज्ञात अपराधिक इतिहासः-

1. 0117/23 382 भादवि थाना जहानागंज, आजमगढ़।

2. 0372/23 307/34 भादवि थाना जहानागंज, आजमगढ़।

3. 0391/23 307/34 भादवि  3/25 आम्सस एक्ट थाना जहानागंज, आजमगढ़।

4. 0023/20 3/5ए/8 गोवध निवारण  अधि0  11पशु क्रुुरता का निवारण अधि0  429 भादवि थाना बिलरियागंज, आजमगढ़। 

5. 0079/16 147/504/506 भादवि व 3(1)(10) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना रानी की सराय, आजमगढ़।

6. 0138/18 379/411 भादवि थाना रानी की सराय, आजमगढ़।

7. 0167/18 379/411 भादवि थाना रानी की सराय, आजमगढ़।

8. 0171/18 411/413/419/420/467/467/471 भादवि थाना रानी की सराय, आजमगढ़।

9. 0074/20 3(1) यपूी गैंगस्टर एक्ट थाना बिलरियागंज, आजमगढ़।

10. 286/23 396/412/120 बी भादवि थाना निजामाबाद आजमगढ़।

Post Top Ad