UPSTF ने पुलिस अधिकारी बनकर धन उगाही करने वाले 02 व्यक्ति को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 13, 2023

UPSTF ने पुलिस अधिकारी बनकर धन उगाही करने वाले 02 व्यक्ति को किया गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया) पुलिस अधिकारी बनकर विभिन्न प्रकार से लोगों को ब्लैकमेल करके धन उगाही करने वाले 02 व्यक्ति कानपुर नगर से गिरफ्तार। 

दिनांकः 13-10-2023 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को पुलिस अधिकारी बनकर विभिन्न प्रकार से ब्लैकमेल कर धन उगाही करने वाले 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

1 अभिषेक सिंह उर्फ पुल्लर पुत्र महिपाल सिंह चौहान निवासी समाज नगर, मजरे दहेली थाना रेउना जनपद कानपुर नगर।

2 पंकज सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी दुर्गापुरवा मजरे नारायनपुर थाना अकबरपुर, कानपुर देहात।

बरामदगीः-

1- 5 अदद मोबाइल फोन 9 अदद सिम कार्ड।

2- 4 अदद एटीएम कार्ड।

3- 02 अदद आधार कार्ड।

4- 01 अदद मोटर साइकिल यूपी 77 यू 8058

5- रुपए 5500/ नकद।

6- 01 अदद स्मार्ट वॉच।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय

निकट प्राथमिक विद्यालय विश्व बैंक कॉलोनी बर्रा, कानपुर। दिनांक 13-10-2023 समय 03.15 बजे प्रातः।

विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 के अधिकारियो को कुछ व्यक्तियो द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर आम जनता विषेष कर महिलाओ को अष्लील वीडियो/फोटो वायरल करने, अष्लील बाते कर यौन उत्पीड़न करने आदि प्रकार से ब्लैकमेल करके उनसे धन उगाही करने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में श्री विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री ज्ञानेन्द्र राय, उप निरीक्षक विरेन्द्र सिंह यादव, उमाषंकर, मु0आ0 श्रीराम सिंह, आरक्षी अंकित सिंह आरक्षी चालक अफजाल द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांक 13-10-2023 को समय करीब 04.30 बजे प्राथमिक विद्यालय विश्व बैंक कॉलोनी बर्रा, कानपुर नगर से उपरोक्त  अभियुक्तो को एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोगो का एक गिरोह है जो विभिन्न स्थानों से फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम कार्ड लेकर विभिन्न कम्पनियों के नम्बरों को सीरियल वार काल करके (विषेष तौर पर महिलाओं को) अपने को पुलिस अधिकारी बताकर यू-ट्यूब से पुलिस सायरन बजाते थे, जिससे कि लोगो को इस बात का यकिन हो जाय कि यह पुलिस अधिकारी ही है, उनके खिलाफ मा0 मुख्यमंत्री जी के हेल्पलाईन नं 1076 पर षिकायत प्राप्त होना बताकर उनके द्वारा मोबाइल फोन पर अष्लील बाते करना, वीडियो काल करना, आदि आरोप बताकर उनको ब्लैकमेल करते थे और षिकायत के निस्तारण हेतु उनसे फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम व बैंक खाते में पैसा मंगाते थे। जब इनके खिलाफ 1090 पर षिकायत होती थी तो यह लोग नम्बर बदल कर यही काम करना शुरू कर देते थे। इनके बैंक खातो एवं गूगल-पे, पेटीएम आदि की जॉच की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध थाना बर्रा, कानपुर नगर में मु0अ0सं0 378/2023 धारा 419, 420, 386, 504, 507, 509 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Post Top Ad