लखनऊ (मानवी मीडिया) मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर, कब्जे से 06 किलो 157 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (चरस) बरामद।
दिनांक-10.10.2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को दिल्ली व पश्चिमी उ0प्र0 के जनपदों में अवैध मादक पदार्थ (चरस) की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 06 किलो 157 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (चरस अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य अनुमानित लगभग तीस लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
1- मुमताज देवान पुत्र हसमुल्ला देवान, निवासी भेड़हरवा, थाना कंगली, जनपद बेतिया, बिहार।
गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः-
दिनांक-10.10.2023 प्रातः 08ः15 बजे। बस्ती आजमगढ़ जाने वाली लेन पर इनामिया पुल, थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर।
बरामदगीः
1- 06 किलो 157 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (चरस)
2- 750 रूपये नगद।
विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को अवैध मादक मदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्जीय तस्करों के सक्र्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार वर्मा, एस0टी0एफ लखनऊ द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर एवं विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एस0टी0एफ0 टीम को सूचना प्राप्त हुई कि रक्सौल बिहार प्रान्त से मादक पदार्थ की तस्करी कर दिल्ली, हरियाणा एवं पश्चिमी उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में लाकर बेचा जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 10.10.2023 को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि बेतिया बिहार से एक व्यक्ति अवैध चरस लेकर अपने किसी साथी को देने के लिये थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर क्षेत्र अन्र्तगत इनामियापुल सलेमपुर के पास आने वाला है। यदि शीघ्रता की जाये तो पकडा जा सकता हंै। इस सूचना पर विश्वास कर, स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए, मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुॅच कर, मुखबिर की निशादेही अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से 06 किलो 157 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (चरस अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य अनुमानित तीस लाख रूपये)े बरामद हुयी।
गिरफ्तार अभियुक्त मुमताज देवान उपरोक्त ने पूंछतांछ पर बताया कि वह कैरियर का काम करता है जिसके एवज में उसे दस हजार रूपये प्रति चक्कर मिल जाता है। बरामद चरस को रक्सौल के बाबा नाम के व्यक्ति से लेकर आया है। यहां पर वह अपने मालिक के बताये अनुसार एक व्यक्ति से मिलने आया था और यहीं से बरामद चरस को ले जाकर जनपद शामली में रोडबेज बस स्टैण्ड के पास डाक्टर नामक व्यक्ति को सुपुर्द करना था।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना अलीगंज जनपद अम्बेडकरनगर में मु0अ0सं0-225/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस ऐक्ट पंजीकृत कराया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।