चंडीगढ़ : (मानवी मीडिया) पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सतलुज यमुना सम्पर्क (एसवाईएल) नहर मुद्दे पर शनिवार को यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास का घेराव करने का प्रयास जिस पर अनेक भाजपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ की अध्यक्षता में यहां पार्टी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें एसवाईएल नहर मुद्दे पर चर्चा हुई।
उन्होंने दावा किया कि एक तरफ तो राज्य सरकार उच्चतम न्यायालय में अपना पक्ष रखते हुये कहती है कि वह तो नहर का निर्माण करना चाहती है लेकिन विपक्षी दल और किसान संगठन इसका विरोध कर इसमें बाधा डाल रहे हैं लेकिन दूसरी ओर मुख्यमंत्री बाहर यह बयानबाजी कर रहे हैं कि वह एक बूंद भी पानी पंजाब से बाहर नहीं जाने देंगे।
इससे आप का चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार के इसी पक्ष के कारण न्यायालय को राज्य सरकार के प्रति तल्लख टिप्पणी करनी पड़ी है। बैठक के बाद जाखड़ के नेतृत्व में पार्टी के अनेक नेता और कार्यकर्ता अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत काली पट्टियां बांध कर एसवाईएल नहर मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के आवास की ओर बढ़े लेकिन पुलिस ने इन्हेंं थोड़ी दूर पहले ही रोक लिया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने अवरोधक तोड़ कर आगे बढ़ने का प्रयास जिस पर उनकी पुलिस के साथ झड़प और तीखी नोंक झोंक भी हो गई।