# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगें Rapid X का उद्घाटन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 19, 2023

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगें Rapid X का उद्घाटन


दिल्ली : 
(मानवी मीडिया) भारत की पहली इंटरसिटी रैपिड ट्रेन ” रैपिडएक्स”(Rapid X) की शुरुआत होने वाली है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर संचालित होने के लिए तैयार है. कल यानि शुक्रवार (20 अक्टूबर ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Rapid X को सुबह 11:15 पर हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन करेंगे 

बता दें इसका पहला फेज दिल्ली- गाजियाबाद -मेरठ 17km लंबे रूट के लिए (जो कि 82 km लंबा कॉरिडोर ) शुरू होगा. दिल्ली में 14 km का रूट है तो वहीं 68 km रूट उत्तरप्रदेश में . Rapid X पांच रेलवे स्टेशन साहिबाबाद , गाजियाबाद ,गुलधर , दुहाई और दुहाई डिपो के बीच चलाने की तैयारी है. ये पांचों रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हैं. 

जल्द ही इसको NCR क्षेत्र के 8 RRTS कॉरिडार में डेवलेप करने का प्लान हैं. Rapid X इन इलाकों को जोड़ेगी – दुहाई के मुरादनगर ,असलत नगर, बसंतपुर साइटली, जलालाबाद को जोड़ेने का काम करेगी. साहिबाबाद के इन क्षेत्रों से होकर जाएगी जिसमें कि सूर्या नगर, चंदन नगर समेत कई इलाके शामिल है .

Post Top Ad