केरल : (मानवी मीडिया) कोच्चि में रविवार सुबह कन्वेंशन सेंटर पर हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में आरोपी डोमनिक मार्टिन को लंबी पूछताछ के बाद UAPA और विस्फोटक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
हालांकि जांच एजेंसी की ओर से आरोपी डोमिनिक मार्टिन के हर एक बयान को शक के दायरे में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि आरोपी डोमिनिक ने फेसबुक लाइव के जरिए धमाकों की जिम्मेदारी ली थी और कहा था कि अपने ही संगठन की नाराजगी के बाद उसने ये कदम उठाया है. जांच एजेंसी ब्लास्ट की टाइमिंग को लेकर डोमिनिक के बयान को संदेह मान रही है.
दरअसल केरल के कोच्चि में सीरियल ब्लास्ट से दो दिन पहले ही मल्लपुरम में हमास के समर्थन में रैली निकाली गई थी. इस रैली में हमास के पूर्व चीफ खालिद मेशाल ने वर्चुअल भाषण दिया था. इस रैली को लेकर काफी विवाद भी हुआ था.
सूत्रों ने बताया है कि ब्लास्ट को लेकर इस्लामिक कट्टरपंथियों पर संदेह है. हमास के समर्थन में निकाली गई इस रैली के अगले दिन जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्जीबिशन सेंटर में यहोवा साक्षी समुदाय ने विरोध कर रेजोल्यूशन पारित किया गया था. वहीं इस विरोध के अगले ही दिन रविवार को ब्लास्ट किया जाना सीधे तौर पर एक बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है.