उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) लखनऊ का सरोजनीनगर इन दिनों ‘डिजिटल एजुकेशन हब’ के रूप में स्थापित होता जा रहा है। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का कहना है कि यहां के स्कूलों-कॉलेजों को निरंतर कंप्यूटर्स प्रदान कर डिजिटल लैब की स्थापना की जा रही है। बच्चों को आधुनिक प्रौद्योगिकी और डिजिटल उपकरणों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने और उससे जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
सरोजनीनगर के स्कूलों और कॉलेजों में कंप्यूटर्स प्रदान कर डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है। बुधवार को डॉ. राजेश्वर सिंह ने बिजनौर स्थित गौतम बुद्ध डिग्री कॉलेज में डिजिटल लैब का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इसके बाद उन्होंने फीता काटकर डिजिटल लैब की शुरूआत की। कॉलेज में उन्होंने विद्यार्थियों से भेंट कर उनसे उनके करियर प्लानिंग के बारे में पूछा, साथ ही उनका मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने स्कूल की लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया। कॉलेज के शिक्षकों ने डिजिटल लैब के लिए विधायक का आभार जताया।