# गगनयान मिशन : तैयारियां अपने अंतिम चरण में ISRO अक्टूबर के अंत में कर सकता है परीक्षण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 7, 2023

# गगनयान मिशन : तैयारियां अपने अंतिम चरण में ISRO अक्टूबर के अंत में कर सकता है परीक्षण


बेंगलुरु : (मानवी मीडिया)  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को कहा कि वह देश के महत्वाकांक्षी गगनयान मिशन के लिए मानवरहित उड़ान का परीक्षण शुरू कर रहा है और परीक्षण यान ‘एबॉर्ट मिशन-1’ (टीवी-डी1) की तैयारी जारी है।

 अंतरिक्ष एजेंसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इसरो गगनयान मिशन के लिए मानवरहित उड़ान का परीक्षण शुरू करेगा। परीक्षण यान ‘एबॉर्ट मिशन-1’ (टीवी-डी1) की तैयारी जारी है।

’’ इसरो के मुताबिक, टीवी-डी1 की तैयारी अंतिम चरण में है। अधिकारियों ने पहले संकेत दिया था कि टीवी-डी1 के इस महीने के अंत तक प्रक्षेपित किए जाने की संभावना है। परीक्षण यान एक एकल-चरण रॉकेट है, जिसे इस मिशन के लिए विकसित किया गया है।

इसके पेलोड में ‘क्रू मॉड्यूल’ (सीएम) और ‘क्रू एस्केप सिस्टम’ (सीईएस) के साथ तेजी से काम करने वाले मोटर, ‘सीएम फेयरिंग’ (सीएमएफ) और ‘इंटरफेस एडेप्टर’ जैसे उपकरण शामिल हैं। इसरो ने कहा, ‘‘सीएम के साथ सीईएस को लगभग 17 किलोमीटर की ऊंचाई पर परीक्षण यान से अलग किया जाएगा।

Post Top Ad