# अरब सागर में उठ सकता है, चक्रवात, IMD ने दी चेतावनी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 19, 2023

# अरब सागर में उठ सकता है, चक्रवात, IMD ने दी चेतावनी


नई दिल्ली : (मानवी मीडियाअरब सागर के दक्षिण-पूर्व में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले दो-तीन दिनों में तेज चक्रवात में बदल सकता है. यह चक्रवात कितनी तीव्रता के साथ आ सकता है अभी इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता लेकिन भारत मौसम विभाग (IMD) का मानना है कि धीरे-धीरे यह प्रबल हो सकता है. फिलहाल मौसम विभाग लगातार इस पर अपनी निगरानी बनाए हुए है. 

वहीं आपको बता दें कि अरब सागर की स्थितियां अगर चक्रवात में बदलती हैं तो 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. चक्रवात की पूर्ण स्थिति के बारे में अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बताया जा सकता है. 20 अक्टूबर तक निम्न दबाव बनने की संभावना है. आइएमडी ने अरब सागर में उठने वाला चक्रवात के कारण वहां के मछुआरों के तटों पर वापस आने की चेतावनी दी है. अगले पांच दिनों तक ज्यादातर हिस्सों में बारिश का मौसम बना रह सकता है.

Post Top Ad