दिल्ली : (मानवी मीडिया) रामलीला में इस बार आपको रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले आसमान में खड़े दिखाई देंगे. यह डिजिटल पुतले होंगे जो लेजर लाइट्स से खुले आकाश में बनाए और दिखाएं जाएंगे. इसके अलावा दिल्ली की रामलीलाओं में रिकॉर्ड 110 फीट ऊंचाई वाले रावण के पारंपरिक पुतले भी लगाए जा रहे हैं.
तकनीक का यह अनूठा प्रयोग लाल किला मैदान पर होने वाली ‘लव कुश रामलीला’ में किया जा रहा है. लव कुश रामलीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि रामलीला में हर बार की तरह सामान्य पुतले भी बनाए जा रहे हैं. देश के बेहतरीन पुतला कलाकारों द्वारा रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के विशालकाय पुतले बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. हालांकि, इस बार लेजर की मदद से लाल किला के सामने खुले आसमान में बनाए जाने वाले यह डिजिटल पुतले भी आकर्षण का मुख्य विषय हैं