(मानवी मीडिया) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ही कुछ अनोखा करने के लिए जाने जाते रहे हैं. उन्होंने दुनिया के कई ऐसे देशों का दौरा किया है जो कि असल में भारत के पक्के मित्र थे, लेकिन कोई भारतीय पीएम वहां गया तक नहीं. देश में भी अपने कार्यों से मोदी सभी को चकित करते रहे हैं. कुछ ऐसा ही अब उनका उत्तराखंड दौरा भी होगा. यह दौरा इसलिए खास है क्योंकि इसके जरिए पीएम मोदी भक्ति और शक्ति दोनों का ही संदेश देंगे.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने 11 औऱ 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का दौरा करने वाले हैं. यह वो क्षेत्र है जो कि नेपाल और तिब्बत दोनों से सटा हुआ है और यहां की धरती को काफी अध्यात्मिक माना जाता रहा है. इतना ही नहीं, तिब्बत में ही कैलाश मानसरोवर भी है, जो कि भारत की बहुसंख्यक आबादी यानी हिंदुओं का प्रमुख धार्मिक स्थल है.
बता दें कि पीएम मोदी कैलाश मानसरोवर जाकर भगवान शिव के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही वो कैलाश मानसरोवर की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन जाएंगे. पिथौरागढ़ के पास ही 16730 फुट पर स्थित लिपुलेख दर्रे से 1962 तक बेरोकटोक श्रद्धालु बाब शिव के इस धाम तक जाते थे. इसी दर्रे से चीन और भारत के बीच काफी व्यापारिक गतिविधियां भी होती है.