उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) जनता को सस्ती बिजली का तोहफा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. खबर सामने आ रही है कि, पावर कॉरपोरेशन ने राज्य विद्युत नियामक आयोग में 18 पैसे से 69 पैसे प्रति यूनिट तक बिजली दरों में कमी करने का प्रस्ताव भेजा है. फ्यूल सरचार्ज में कमी के कारण ये प्रस्ताव दिया गया है. माना जा रहा है कि अगर राज्य विद्युत नियामक आयोग प्रस्ताव को मंजूरी दे देता है, तो प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को तीन महीने के लिए खासी राहत मिल जाएगी.
बता दें कि, हर तीन महीने में फ्यूल सरचार्ज के आधार पर कमी या बढ़ोत्तरी का नया प्रस्ताव राज्य विद्युत नियामक आयोग को भेजा जाता है. इसी क्रम में एक बार फिर से पावर कॉरपोरेशन द्वारा जो प्रस्ताव दिया गया है, उसमें शहरी बिजली उपभोक्ताओं की दरों में 26 पैसे से 34 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी का प्रस्ताव भेजा गया है. तो वहीं कमर्शियल उपभोक्ताओं की दरों में 34 से 48 पैसे प्रति यूनिट की कमी का प्रस्ताव दिया गया है. तो वहीं मीडिया सूत्रों के मुताबिक, इस प्रस्ताव के तहत सबसे अधिक कमी नॉन इंडस्ट्रियल बल्क लोड में मिलेगी. क्योंकि इसमें 46 पैसे से 69 पैसे प्रति यूनिट की कमी का प्रस्ताव भेजा गया है.