महाराजगंज (मानवी मीडिया) क्षेत्र के नेवाजगंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला गांव में बुधवार को प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने ऊर्जा विभाग के राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर के साथ 132/33केवी विद्युत उपकेंद्र का विधिवत हवन पूजन कर शिलान्यास किया। नेवाजगंज गांव को ऊर्जा मंत्री ने यह सौगात प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश सिंह को उनके जन्म दिवस पर मंगलवार की जगह बुधवार को इनके पैतृक गांव में तोहफे के रूप में दी है।
ऊर्जा मंत्री ने जनसभा में जनता से कहा उनका संकल्प है रोस्टर व्यवस्था खत्म कर 24 घण्टे बिजली देंगे। मंत्री ने कहा उन्होंने देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आशीर्वाद के बल पर यहां विद्युत पारेषण केंद्र का शिला न्यास नही बल्कि उत्तर प्रदेश की आत्मनिर्भरता का शिला न्यास किया है। ओवरा व अंतरा तापीय परियोजना में 800 मेगावाट की दो यूनिट लग रही हैं,उत्पादन क्षमता दो तीन वर्षों में डबल कर दूंगा। मंत्री शर्मा ने कहा सौर्य ऊर्जा के क्षेत्र मे पिछले 50 वर्ष में 2000 से 2100 मेगावाट के सापेक्ष उत्तर प्रदेश ने 10 प्रतिशत सोलर उत्पादन डेढ़ वर्षों में शुरू करा दिया है। विद्युत कनेक्शन की श्रंखला पर उन्होंने कहा करीब एक लाख नए नलकूप कनेक्शन दिए गए हैं।