# भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : चेन्नई की पिच पर पहले बल्लेबाज़ी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 8, 2023

# भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : चेन्नई की पिच पर पहले बल्लेबाज़ी


चेन्नई (मानवी मीडिया) 
दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुक़ाबले की उम्मीद की जा रही है. इसकी एक वजह तो यही है कि वर्ल्ड कप के मुक़ाबलों में दोनों टीमों के बीच अब ज़ोरदार मुक़ाबला देखने को मिला है. वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मुक़ाबले हुए हैं और इनमें आठ बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत मिली है. वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत भारतीय टीम चेन्नई से कर रही है. चेन्नई में दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कुछ शानदार नज़दीकी मुक़ाबले देखने को मिले हैं.

1986 में इसी मैदान पर टेस्ट इतिहास का पहला टाई टेस्ट देखने को मिला था, जबकि 1987 के वर्ल्ड कप के दौरान दोनों टीमों के बीच लीग मुक़ाबला यहां खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम महज़ एक रन से हारी थी.

इतिहास गवाह है कि इस मैदान पर दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की होड़ होती है.जहां तक वनडे मैचों का सवाल है, दोनों टीमों के बीच अब तक 149 मैच खेले गए हैं और इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 83 मैच जीते हैं और भारतीय टीम को 56 मैचों में कामयाबी मिली है जबकि 10 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है.

Post Top Ad