लखनऊ::ज्वैलरी की दुकान से चोरी करने वाले माँ-बेटे को गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 9, 2023

लखनऊ::ज्वैलरी की दुकान से चोरी करने वाले माँ-बेटे को गिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया) सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना गाजीपुर की संयुक्त पुलिस टीम थाना गाजीपुर भूतनाथ मार्केट में ज्वैलरी की दुकान से चोरी करने वाले माँ-बेटे को गिरफ्तार कर चोरी की एक जोड़ी झुमकी बरामद की गयी ।

कार्यवाही:-

पुलिस आयुक्त एस0बी0 शिरडकर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय आकाश कुलहरि महोदय के निर्देशन में, उपायुक्त एस०एम० कासिम आब्दी, अपर पुलि उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर0 शंकर महोदय के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर दिलीप कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर  सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारादिनाँक 09.10.2023 समय 11.00 बजे भूतनाथ मार्केट में स्थित रिद्धी ज्वैलर्स से एक जोड़ी झुमकी चोरी करने वाले शातिर महिला रानी देवी व उसका सह-अभियुक्त बेटा विकास सोनी उर्फ रामजाने को भूसे वाली गली सर्वोदयनगर बंधासे गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से चोरी की एक जोड़ी झुमकी बरामद हुई। घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 03/10/2023 को वादी मुकदमा मयंक जैन द्वारा इस आशय की तहरीर दी गयी कि मेरी भूतनाथ मार्केट में स्थित रिद्धी ज्वैलर्स में एक महिला व एक पुरूष आते हैं और ज्वैलरी दिखाने के बहाने एक जोड़ी झुमकी चुरा लेते हैं और वहाँ से चले जाते हैं, जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 425 / 2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया तथा घटना को चुनौती पूर्ण लेते हुए थाना स्थानीय पर गठित क्राइम टीम व पुलिस बल की मदद से सीसीटीवी में कैद घटना को गहनता से अवलोकन कर गहनता से तलाश शुरू की गयी और हर सम्भावित मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा था कि आज दिनाँक 09/10/2023 को मुखबिर की सूचना मिली कि भूतनाथ मार्केट में चोरी की घटना कारित करने वाले शातिर चोर को थाना क्षेत्र में स्थित भूसे वाली गली सर्वोदयनगर बंधा से समय करीब 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया तथा नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विकास सोनी उर्फ रामजाने पुत्र स्व0 संतोष सोनी उम्र करीब 24 वर्ष व दूसरी महिला ने अपना नाम रानी देवी पत्नी स्व0 संतोष सोनी उम्र करीब 52 वर्ष निवासीगण हालपता प्यारेपुर मौंदा थाना काकोरी लखनऊ मूलपता चौराहा आचार्य नगर थाना लालगंज जनपद रायबरेली बताया तथा पूछने पर बता महिला ने बताया कि विकास सोनी मेरा बेटा है और हम लोग ज्वैलरी लेने के लिए दिनाँक 03/10/2023 को भूतनाथ मार्केट में स्थित ज्वैलरी की दुकान पर गये थे जहाँ हमने कई ज्वैलरी देखी मुझे एक झुमकी पसन्द आ गयी और मेरे मन में लालच आ गया मैने दुकानदार से नजर बचाते हुए एक जोड़ी झुमकी चुरा ली जिसे आप लोगो ने मेरे पास से बरामद कर लिया है। अभियुक्तगण को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध का तरीका:-

अभियुक्तगण द्वारा ज्वैलरी देखने के बहाने ज्वैलरी की दुकान से एक जोड़ी झुमकी चुरा लेने का कृत्य किया है।

अभियुक्त का विवरण / नाम पता व्यवसाय:-

1. विकास सोनी उर्फ रामजाने पुत्र स्व0 संतोष सोनी उम्र करीब 24 वर्ष निवासीहालपता प्यारेपुर मौंदा थाना काकोरी लखनऊ मूलपता चौराहा आचार्य नगर थाना लालगंज जनपद रायबरेली व्यवसाय-ज्वैलरी की दुकान

2. रानी देवी पत्नी स्व0 संतोष सोनी उम्र करीब 52 वर्ष निवासी हालपता प्यारेपुर मौंदा थाना काकोरी लखनऊ

मूलपता चौराहा आचार्य नगर थाना लालगंज जनपद रायबरेली व्यवसाय-ज्वैलरी की दुकान

अनावरित अभियोग-

1. मु0अ0सं0 425/2023 धारा 380/411 भादवि थाना गाजीपुर लखनऊ।

अपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 468/2019 धारा 302 भादवि थाना गंगाघाट, उन्नाव। (अभियुक्त विकास सोनी) बरामदगी का विवरण:-

> 01 जोड़ी झुमकी पीली धातु

> 01 अदद मोटरसाइकिल संख्या UP 32 HM 0946 AVENGER (घटना में प्रयुक्त)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी)-

1. उ0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त उत्तरी क्राइम/ सर्विलांस टीम प्रभारी ।

2. हे0का0 वीर सिंह

3. हे0का0 संतोष सिंह

थाना गाजीपुर टीम-

1. उ0नि0 शिवाकान्त तिवारी, थाना गाजीपुर, लखनऊ।

2. उ0नि0 हेमेन्द्र सिंह, थाना गाजीपुर, लखनऊ।

3. हे0का0 बालकुश यादव, थाना गाजीपुर, लखनऊ।

4. हे0का0 सोमल पासवान, थाना गाजीपुर, लखनऊ।

5. हे0का0 जितेन्द्र सिंह, थाना गाजीपुर, लखनऊ। 6. का) संदीप यादव, थाना गाजीपुर, लखनऊ।

7. का) जगपाल, थाना गाजीपुर, लखनऊ।

8. का0 अफजाल हुसैन, थाना गाजीपुर, लखनऊ। 

9. म0का0 मनोरमा यादव, थाना गाजीपुर, लखनऊ।


Post Top Ad