लखनऊ : (मानवी मीडिया) संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ ने एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के मिशन निदेशक को पत्र लिखकर संविदाकर्मियों के लिए स्पष्ट निर्देश जारी करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि स्पष्ट निर्देश न होने से संविदाकर्मियों को छुट्टी समेत अन्य लाभ नहीं मिल पाते हैं।
संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया है कि जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी और पीएचसी में तैनात संविदा कार्मिकों को कई सरकारी छुट्टियां नहीं मिल पाती हैं। जबकि जबकि संविदा कार्मिको के अनुबंध पत्र मे स्पष्ट लिखा हुआ है कि अवकाश का लाभ संविदा कार्मिको को प्राप्त होगा
लेकिन निर्देश जारी न होने की वजह से इसका लाभ संविदा कार्मिको को प्राप्त नही हो पा रहा है। इसके अलावा अप्रेजल एवं नवीनीकरण के नाम पर हर 6 महीने पर काम की रिपोर्ट मांग ली जाती है, जबकि हर महीने संविदाकर्मियों की रिपोर्ट जाती है। काम का टारगेट पूरा न होने पर नोटिस तक दी जाती है। हर साल नवीनीकरण के नाम पर कार्मिकों का शोषण किया जाता है।