लखनऊ ::नगर में गृहकर के बकाएदारों के विरुद्ध जोनवार चला कुर्की अभियान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 4, 2023

लखनऊ ::नगर में गृहकर के बकाएदारों के विरुद्ध जोनवार चला कुर्की अभियान


लखनऊ (मानवी मीडिया) नगर में गृहकर के बकाएदारों के विरुद्ध जोनवार चला कुर्की अभियान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशों के क्रम में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में नगर में गृहकर का भुगतान नही करने वाले बड़े/छोटे गृहकर के बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की/सीजर की कार्यवाही हेतु निरन्तर जोनवार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही गृहकर का भुगतान करवाने एवं आम जनमानस को सहूलियत प्रदान करने हेतु जोनवार कैम्प भी लगाये जा रहे है, जिस क्रम में आज जोनवार वृहद रूप से अभियान चलाकर गृहकर बकाया जमा एवं कुर्की/सीजर तथा अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई, जिसका ब्यौरा निम्न हैः-

जोन-1

अमीनाबाद झण्डे वाले पार्क के चारों तरफ, अमीनाबाद से गंगा प्रसाद रोड रकाबगंज पुल तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान फुटपाथ व रोड पर लगाये गये ठेलों को रोड से हटाया गया। 17 स्थानों से नाली पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण एवं 11 चार पहिया व 09 दो पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया। 

जोन-2

वार्ड राजाजीपुरम के अन्तर्गत वसूली एवं कर निर्धारण हेतु कैम्प लगाया गया. वसूली कैम्प में धनराशि रू 26207 जमा कराई गयी। 

वार्ड राजेन्द्र नगर में स्थित ऐशबाग पुल के नीचे अवैध रूप से किये गये अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान मुख्य मार्ग से 50 से अवैध अतिक्रमण हटायें गये, अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध रू 19500 का जुर्माना वसूल किया गया। 

जोन-3

वार्डवार रोस्टर के अनुसार वार्ड- लाला लाजपतराय के पार्षद कार्यालय में वसूली कैम्प लगाया गया जहाँ रू0 10781.00 जमा कराया गया एवं 05 आपत्ति प्राप्त हुयी। साथ ही वार्ड महानगर में कुर्की / सीलिंग की कार्यवाही के दौरान भवन संख्या 538बी/004/यूजीएफ-13 पर बकाये के सापेक्ष रू. 25000 जमा कराया गया एवं भवन संख्या 532बी/004/यूजीएफ-21 पर बकाया धनराशि 94816, भवन संख्या 532बी/004/एलजीएफ-09 पर बकाया धनराशि 94816, भवन संख्या 532बी/004/यूजीएफ-12 पर बकाया धनराशि रू 94816 एवं भवन संख्या 532बी/004/यूजीएफ-11 पर बकाया धनराशि रू० 115816 एव भवन सख्या 532बी/004/एलजीएफ-12 पर बकाया धनराशि रू 94260 को जमा न करने के कारण कुल 05 भवनों को सील किया गया।

उपरोक्त के अतिरिक्त जोन-3 क्षेत्रान्तर्गत टेढ़ी पुलिया के पास सब्जीमण्डी के आगे पूर्वी, पश्चिमी एवं दक्षिणी की तरफ से लगभग 47 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं 01 ट्रक सामान जब्त किया गया।

जोन-4

गृहकर के बकायेदारों के विरूद्ध काल्विन कॉलेज निशातगंज वार्ड में कुर्की अभियान में भवन संख्या-511/001, 511, 1/045न्यू 61, 508/057-1ए-सीसी न्यू, 512/056ए, 512/208/03, 512/240, 512/3885, 512/493-02 पर कुर्की की कार्यवाही निर्धारित की गयी थी। उपर्युक्त सभी भवनों में गृहकर के आंशिक या सम्पूर्ण भुगतान के साथ वार्षिक मूल्यांकन के विरूद्ध आपत्ति प्राप्त हुई है और कुल 1,25,392 नगर निगम कोष जोन-4 में जमा कराया गया।

उपरोक्त के अतिरिक्त हुसड़िया चौराहा से लक्ष्मी मार्केट के सामने रोड पर व उसके आस पास अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान में 6 प्लाटिक की कुर्सी, 1 प्लास्टिक का मेज, 20 लोहे की सीक, 2 ठेला, 1 सिलेन्डर, स्टील का एक काउन्टर, 1 लोहे की मेज, 2 स्टील की मेज व अन्य समान को जब्त किया गया।

जोन-5

वार्ड- रामजीलाल सरदार पटेल नगर व गुरूनानक नगर में गृहकर का भुगतान न करने वाले बड़े बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की / सीजर की कार्यवाही की गई, जिसमें भवन संख्या- 551झ/सीसी/बी-12 स्थित हरिहर प्रसाद नगर आंशिक (रूचि कास्मेटिक) रू० 223700.32 बकाया, 551झ/जीएफ 48 स्थित हरिहर प्रसाद नगर आंशिक (सुदेव मेडिकेयर) पर रु. 111850 बकाया, 551झ/सीसी/जीएफ-044 स्थित हरिहर प्रसाद नगर आंशिक (डेन्टर केयर क्लीनिक) पर रू 111850 बकाया, 551झ/जीएफ-058 स्थित हरिहर प्रसाद नगर (टच एण्ड विन) पर रु. 111850 बकाया, 559ख/039 स्थित श्री नगर (श्री सी0के0 सिन्हा) पर रू 54495 बकाया, 559/097 स्थित श्री नगर (श्री सुखलाल) रू० 128509 बकाया, 559ख/248 स्थित श्री नगर (श्री सुरेन्द्र मोहन प्रसाद) पर रू 72479.37 बकाया होने पर सील किया गया। सील किये गये भवनों के सापेक्ष लगभग रू0 2,50,000 का भुगतान नगर निगम कोष में जमा कराया गया।

जोन-6

वार्ड दौलतगंज एवं मल्लाहीटोला प्रथम में वसूली कैम्प का आयोजन करते हुये वार्ड भवानीगंज में बड़े बकायेदारो के विरूद्ध  कुर्की/सीलिंग की कार्यवाही की गयी एवं गृहकर रू० 1,70,000  वसूल किया गया।

जोनल अधिकारी के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में पाटा नाला चौकी के पास फिरंगी महली रोड के पीछे कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से झुग्गी झोपडी डाल कर अतिक्रमण करने की प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए इस अतिक्रमण को हटवाया गया। इसके पश्चात् दुबग्गा सब्जी मण्डी से आई0आई0एम0 रोड तक दोनो पटरियों पर से सब्जी/फलो के ठेलो को हटाते हुये सचेत किया गया कि पुनः अतिक्रमण न होने पाये। 

जोन-7

वार्ड लाल बहादुर शास्त्री प्रथम बड़े बकायेदारों के विरूद्ध सीलिंग/कुर्की अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी जिसमे भवन संख्या- ए993 सी.सी. पर बकाया धनराशि रू 184877, ए-1587 सी.सी. पर बकाया धनराशि रू0 144561, ए0725 सी.सी. पर बकाया धनराशि रू 104872 के सापेक्ष आशिंक भुगतान के रूप में रू० 183000 जमा कराया गया। भवन संख्या- ए0863 व भवन संख्या-0869 सी.सी. पर बकाया पर के बढ़े हुये गृहकर पर आपत्ति प्राप्त हुयी।

इसके अतिरिक्त सड़क/डिवाइडर/नाला/नाली पर किये गये अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध मुंशीपुलिया चौराहे से दोनो तरफ मुंशी पुलिया मैट्रो स्टेशन के आस-पास अभियान चलाया गया जिसमे 02 काउण्टर जब्त किया गया तथा लगभग 10 गुमटी, ठेला, व 21 प्रचार सामग्री को हटाया गया साथ ही पुनः अतिक्रमण न करने हेतु सचेत किया गया।

जोन-8

थाना पी०जी०आई क्षेत्रान्तर्गत वृन्दावन सेक्टर-16, 17 से लेकर पी०जी०आई० गेट तक किये गये अवैध कब्जे फल के ठेले व खुमचें को हटवाकर नजदीकी फ्रुट वेडिंग जोन व फल वेडिंग जोन में व्यवस्थित कराया गया। उक्त स्थल पर पुनः अतिक्रमण न करने हेतु सम्बंधित थानाध्यक्ष को पत्र प्रेषित किया गया।

Post Top Ad