बंगाल : (मानवी मीडिया) राशन घोटाले में ईडी को बड़ी कामयाबी मिली है. ईडी को रेड के दौरान इस घोटाले से जुड़ी एक अहम लाल डायरी मिली है, जिसमें राशन घोटाले से जुड़े लोगों के नाम कोड वर्ड में लिखें हैं. पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिया मालिक के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ईडी को मैरून रंग की डायरी मिली. इस डायरी में घोटाले का पूरा लेखा-जोखा दर्ज है. ईडी ने इस डायरी को जब्त कर लिया है.
इतना नहीं डायरी में कैश और रसीदों की पूरी जानकारी है. ईडी सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान बकीबुर रहमान की तीन शेल कंपनियों का पता चला, जिसमें डमी डायरेक्टर थे और जिनके जरिए राशन की खरीद फरोख्त हो रही थी. ये तीन कंपनियां हनुमान रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड, ग्रेसियस इनोवेटिव प्राइवेट लिमिटेड और ग्रेसियस क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से हैं. इन तीन कंपनियों में अवैध तरीके से 20 करोड़ से ज्यादा रुपए आए.