(मानवी मीडिया) : हमास के हमले के बाद इजरायल अब जंग को अंजाम तक ले जाने के लिए लड़ रहा है. गाजा पट्टी को मटियामेट कर दिया गया है. बमबारी की वजह से इमारतें छोटी हो गईं हैं. चारों ओर मलबा ही मलबा बिखरा पड़ा है. इस संघर्ष ने दुनिया को 2 गुटों में बांट दिया है. एक ओर जहां अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस पूरी तरह से इजरायल के साथ खड़ा है.
इस वक्त वर्ल्ड लीडर्स इजरायल पहुंचकर प्रधानमंत्री वेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर रहे हैं. बाइडन भी अभी इजरायल में हैं. वहीं दूसरी ओर मुस्लिम देशों के नेताओं का जमघट सऊदी में लगा है. ईरान ने मुस्लिम देशों के नेताओं से इजरायल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
ईरान के विदेश मंत्री ने बैठक में कहा कि सभी मुस्लिम देश इजरायल पर तत्काल प्रभाव से बैन लगाने का ऐलान करें, जिनमें तेल से लेकर तमाम तरह की चीजों पर प्रतिबंध लगाई जाए. इतना ही नहीं मुस्लिम देश अपने यहां से इजरायली दूतों को भगा दें. ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि इस्लामिक वकीलों की एक टीम बनाई जाए.