# एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले अजय सरोज को योगी सरकार देगी नौकरी, पीएम मोदी से मिले - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 12, 2023

# एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले अजय सरोज को योगी सरकार देगी नौकरी, पीएम मोदी से मिले


उत्तर प्रदेश : (
मानवी मीडिया) योगी सरकार खिलाड़ियों का कितना सम्मान करती है, ये इसी से मालूम हो जाता है कि एशियन गेम्स में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी को अब नौकरी देने जा रही है. यूपी सरकार के इस फैसले से जहां एक ओर खिलाड़ी का भविष्य सुरक्षित होगा तो वहीं उसे भारत के लिए और अच्छी तैयारी करने का भी बल मिलेगा. फिलहाल प्रधानमंत्री से मिलकर अपने सपने को पूरा बताने वाले इस खिलाड़ी का सपना अब अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक में पदक जीतना है और इसके लिए वह तैयारी में अभी से जुट गए हैं.

हम यहां बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के कजियानी गांव के रहने वाले अजय कुमार सरोज की, जिन्होंने एशियन गेम्स में 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में रजत पदक हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया है. मंगलवार को सभी विजेता खिलाड़ियों के साथ उन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस अवसर को लेकर अजय कहते हैं कि यह एक सपने के सच होने जैसा था. 

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री से मिलने के लिए वह इतने उत्सुक और खुश थे कि सोमवार की रात को उनको ठीक से नींद भी नहीं आई. उन्होंने बताया कि सोमवार को जब वह अपने घर में थे, तभी सब उनसे पीएम से मिलने के बारे में पूछ रहा था और वह यह सोचकर खुश थे कि वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मंगलवार को वह पीएम के साथ थे और वह उन सभी के साथ फोटो खिंचा रहे थे. इसको लेकर वह बहुत खुश थे.

Post Top Ad