लखनऊ (मानवी मीडिया) भारत के मिसाइल मैन, पूर्व भारतीय राष्ट्रपति और पद्म विभूषण व भारत रत्न से सम्मानित, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 92वीं जयंती की पूर्व संध्या पर, चिकित्सा शिक्षा विभाग किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा, आज दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को "Igniting minds in Competency Based Medical Education Curriculum: चुनौती और भविष्य” विषय पर छठे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल ओरेशन का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर डॉ. दिनेश कुमार बडयाल प्रमुख वक्ता रहे।
डॉ. बडयाल क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना में FAIMER प्रोग्राम के निदेशक हैं। वह150 से अधिक प्रकाशनों और कई पुरस्कारों के साथ, राष्ट्रीय स्तर पर Competency Based Medical Education Curriculum में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
प्रोफे0 बडयाल ने अच्छे छात्रों को महान डॉक्टर बनाने के लिए स्वदेशी Learning Management System (LMS) और Skill Development Lab विकसित करना आवश्यक बताया।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक सकारात्मक चिकित्सा शिक्षा पर्यावरण बनाने के लिए छात्र, प्रशासक, शिक्षक और अन्वेषकों का सामंजस्य महत्वपूर्ण है।
उन्होंने आज की प्रतिस्पर्धा भरी दुनिया में छात्र को एक ग्राहक समान माना जिसका संतोष काफी अहम है।
केजीएमयू के चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रमुख प्रोफे0 अमिता पांडे ने भारत के प्रत्येक चिकित्सा संस्थान में Competency Based Medical Education Curriculum लागू करने के महत्व के बारे में बताते कहा कि यह ऐसे डॉक्टरों को तैयार करने में सफल होगा जो ग्रामीण और कम विकसित क्षेत्रों में चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे।
केजीएमयू की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद ने ऐसे आयोजनों पर प्रसन्नता व्यक्त की और बताया कि चिकित्सा शिक्षा में योगदान के कारण केजीएमयू को राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद द्वारा एक नोडल केंद्र बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय मेडिकल ग्रेजुएट को 5 भूमिकाओं के बीच संतुलन बनाने के लिए तैयार करना प्रत्येक शिक्षक का कर्तव्य होना चाहिए - चिकित्सक, हेल्थकेयर टीम मेंबर, communicator, lifelong learner और professional।
इस अवसर पर प्रति-कुलपति प्रो. विनीत शर्मा, चिकित्सा शिक्षा विभाग की संस्थापक प्रमुख प्रो. शैली अवस्थी, डीन एकेडमिक्स प्रो. अमिता जैन और प्रो. विमला वेंकटेश भी उपस्थित थे।
समारोह का संचालन प्रो. सौम्येन्द्र विक्रम सिंह एवं डॉ. सारिका गुप्ता ने किया।