लखनऊ : (मानवी मीडिया) विश्वकप मुकाबले की शुरुआत की साथ ही क्रिकेट प्रेमियों को भारत-पाक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए इकाना स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास इंतजाम किया गया है। यहां पर क्रिकेट प्रेमी न केवल विशाल स्क्रीन पर भारत पाक मुकाबले का लाइव प्रसारण देख सकेंगे, इसके साथ ही लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इस मुकाबले के लिए राजधानी के विभिन्न होटलों के साथ ही रेस्टोरेंट में भी विशेष तैयारियां की गई हैं।
इकाना प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार यहां के इंडोर स्टेडियम 40 गुणा 60 फुट की विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई जायेगी। दर्शक यहां पर खिलाड़ियों से जब चौके और छक्के मांग करते दिखाई देंगे तो उन्हें प्ले कार्ड सौंपा जायेगा। यहां पर मैच देखने के साथ ही दर्शक लजीज भोजन और साफ्ट ड्रिंक भी ले सकेंगे।
जिस टीम को दर्शक सपोर्ट करने यहां आयेंगे, उनके चेहरे पर उस देश का झंडा पेंट करने के लिए कलाकार भी यहां मौजूद होंगे। दोनों देशों के खिलाड़ियों की जर्सी भी मिलेगी। इकाना स्टेडियम प्रबंधन के अनुसार इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड का मुकाबला 29 अक्टूबर को होना है। इस मैच के साथ ही भारतीय टीम को सपोर्ट करने को यहां पर सभी मैच के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।