# कंट्रोल रूम में करें अवैध कब्जे की शिकायत, जारी किया गया नंबर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 11, 2023

# कंट्रोल रूम में करें अवैध कब्जे की शिकायत, जारी किया गया नंबर


लखनऊ : (मानवी मीडिया) आसपास सरकारी भूमि पर कब्जा है तो लोग जनहित में कंट्रोल रूप पर कॉल करें। जिसकी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापना कर नंबर जारी किया गया है। जहां शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा और कब्जा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

एडीएम प्रशासन डॉ. शुभि सिंह ने बताया ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष संख्या 56 में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने भूमि विवाद कंट्रोल रूम की स्थापना की। जिसका सीयूजी नंबर 8887019108 व टेलीफोन नंबर 0522-2611118 जारी किया गया है। 

यदि आपके क्षेत्र अथवा गांव में नाली, सड़क, खड़ंजा, तालाब, चारागाह समेत अन्य सार्वजनिक भूमि या संपत्ति पर अवैध कब्जा है या किया जा रहा है तो सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस व प्रशासन की टीम कार्रवाई करेगी। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी गोपनीय रखी जायेगी ।

Post Top Ad