(मानवी मीडिया) : अरब मुल्कों से लेकर भारतीय उपमहाद्वीप तक इस्लामिक अनुयायी फिलिस्तीनी मुस्लिमों के समर्थन में आवाज उठा रहे हैं और वे कह रहे हैं कि इजरायल को निर्दोषों की हत्या नहीं करनी चाहिए. कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में जमीयत ओलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने फिलिस्तीन के समर्थन में भाषण दिया.
फिलिस्तीन को समर्थन के लिए स्थापित ‘फ़िलिस्तीन के भारतीय मित्र’ मंच ने शुक्रवार, 20 अक्टूबर को फिलिस्तीन के पीड़ितों का साथ देने की घोषणा की. कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में फिलिस्तीन के भारतीय मित्रों की बैठक में, जमीयत ओलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने भारत से “वसुधैव कुटुंबकम” के लोकाचार के प्रति सच्चे रहने और जरूरत के समय फिलिस्तीनी लोगों को गले लगाने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा, ‘कुछ समूहों द्वारा दिखाए गए रवैये ने देश को नीचा दिखाया है.’ जमीयत अध्यक्ष ने यहूदी लोगों का फिलिस्तीनियों के साथ खड़े होने और खुद को ज़ायोनिस्टों और उनके एजेंडे से अलग करने के लिए प्रशंसा की. उन्होंने “पुलिस राज्य” बनने की दिशा में एक सामाजिक बदलाव के बारे में भी आशंका जताई.