बरेली : (मानवी मीडिया) शारदीय नवरात्र के लिए बाजार सजा हुआ है। इसके अलावा शहर के तमाम स्थानों पर भी दुकानें सजी हुई हैं। जहां लोग चुनरी, नारियल, कलश आदि की खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन इस बार भी महंगाई की मार व्रतियों पर पड़ रही है। नवरात्र शुरू होते ही फलों के साथ ही मूंगफली, साबूदाना, सिंघाड़ा व मेवा आदि के दामों में उछाल आ गया। जिसके चलते लोगों को अपनी जेबें ज्यादा ढीली करनी पड़ रही हैं।
दरअसल, नवरात्र में व्रत रखने वाले लोग मुख्य रूप से फलाहार के साथ ही साबूदाना, सिंघाड़ा, कुट्टू का आटा व मेवा से बनने वाली खाद्य सामग्री का सेवन करते हैं। लेकिन इस बार भी अचानक इसकी कीमतों में उछाल आ गया है। बीते सप्ताह 120 रुपए प्रति किलो की दर से मिल रहा सिंघाड़े का आटा अब 140 रुपए प्रति किलो अधिक में बिक रहा है। मखाने के दाम में भी 100 रुपए प्रति किलो तक का उछाल आया है।