लखनऊ : (मानवी मीडिया) //lidsaich.net/4/6480394 किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कर्मचारी, सेवानिवृत्त कर्मचारी, डॉक्टरों और उनके परिवार के लोगों को समय से एलपी काउंटर से दवायें नहीं मिल पा रही हैं। जिससे कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों में आक्रोश है। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने केजीएमयू प्रशासन को पत्र लिखकर दवायें समय पर उपलब्ध कराने की मांग की है। ऐसा न होने पर धरना प्रदर्शन की बात कही है।
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की तरफ से केजीएमयू प्रशासन को लिखे पत्र में कहा गया है कि बीते 4 माह से स्टाफ, पेन्शनर्स को एलपी काउन्टर से दवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इसको लेकर चिकित्सा अधीक्षक से भी शिकायत हुई थी। जिस पर चिकित्सा अधीक्षक की तरफ से कहा गया था कि नया वेंडर नियुक्त कर लिया है और अब दवाओं की आपूर्ति नियमित रूप से शुरू हो गयी है।
पत्र में यह भी कहा गया है कि नए वेंडर को आपूर्ति आदेश दिये हुये 15 दिन व्यतीत हो गये हैं, लेकिन दवाओं की आपूर्ति पहले वाले वेंडर की तुलना में और भी बेकार हो गयी है। एलपी आउन्टर के कर्मचारी दवा का पर्चा जमा करने की तिथि से एक सप्ताह बाद का समय देते है जबकि पूर्व में दवाएं 48 घंटे में मिल जाती थी।
पत्र में कहा गया है कि कोई भी नयी व्यवस्था पुरानी व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए लागू की जाती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि वर्तमान में दवाओं के बारे में की गई नई व्यवस्था से कर्मचारियों को समय से दवाए नहीं मिल पा रही है जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है।