# बिना पॉल्यूशन कंट्रोल कैसे बनेगी स्मार्ट सिटी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 28, 2023

# बिना पॉल्यूशन कंट्रोल कैसे बनेगी स्मार्ट सिटी



(मानवी मीडिया) : आम आदमी पार्टी ने पूरे उत्तर भारत में हवा की गुणवत्ता खराब होने पर केंद की मोदी सरकार पर हमला बोला. पार्टी की की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि वायु प्रदूषण से पूरे उत्तर भारत में लोगों का दम घुट रहा है लेकिन इसे कंट्रोल करने के लिए केंद्र सरकार के पास कोई एक्शन प्लान नहीं है. उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि विश्व के 50 सबसे
प्रदूषित शहरों में 39 शहर हमारे देश से हैं और इसमें 20 शहर बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश से हैं. आज पूरे देश में एकमात्र दिल्ली की केजरीवाल सरकार है जो विंटर और समर एक्शन प्लान बनाकर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कड़े कदम उठा रही है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के अहम फैसलों के चलते पिछले कुछ सालों में दिल्ली की हवा में 30 फीसदी का सुधार हुआ है. आईएमडी विभाग की वेबसाइट से पता चलता है कि दिल्ली में 70 फीसद वायु प्रदूषण बाहरी राज्यों से आ रहा है. जब हमने बाहरी राज्यों से दिल्ली में आ रहे प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए आवाज उठाई तो केंद्र ने उस वेबसाइट को ही बंद कर दी. आम आदमी पार्टी की मांग है कि उत्तर भारत के सभी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की एक उच्चस्तरीय मीटिंग बुलाई जाए और सफर वेबसाइट को फिर से खोला जाए.

Post Top Ad