लखनऊ(:मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में आज राजभवन में गांधी जयंती के एक दिन पहले वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें राज्यपाल के साथ राजभवन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजभवन के अधिकारियों के नेतृत्व में 20 टीमों का गठन किया गया। सभी टीमों में बड़ी संख्या में अधिकारीयों एवं कर्मचारियों ने अपने चिन्हित स्थलांे में उत्साहपूर्वक साफ सफाई की। टीम के लीडर जहाँ सफाई अभियान में स्वयं जुटे रहे वहीं अपनी टीम की हौसलाअफजाई करते भी नज़र आये। सफाई अभियान के दौरान डेंगू तथा अन्य संक्रामक रोगों की सम्भावना वाले स्थलों पर विशेष रूप से सफाई की गयी और चूने का छिड़काव करके स्थल को स्वच्छ और संक्रमण मुक्त बनाने में योगदान दिया गया। सभी टीमें निर्धारित समय 01 घंटा के उपरान्त भी अपने चिन्हित स्थलों को स्वच्छ बनाने में तल्लीन नज़र आयीं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने सफाई कार्यों का अवलोकन भी किया। ज्ञातव्य है की राज्यपाल जी ने राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा अध्यासितों को आज देशव्यापी स्वच्छांजलि कार्यक्रम में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हुए यह भी अपेक्षा की है कि सभी लोग अपने परिसरों तथा कार्यालयों की स्वच्छता को निरंतर बनाए रखें। यहाँ उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से मन की बात के अपने 105 वें एपिसोड में गांधी जयंती के एक दिन पूर्व प्रातः 10 बजे से एक घंटे सफाई अभियान में श्रमदान करके महात्मा गाँधी को स्वच्छांजलि देने की अपील की थी। इसी क्रम में आज समस्त राजभवन ने भी राज्यपाल जी निर्देशन में श्रद्धा और समर्पण के साथ इस वृहद् अभियान में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर अभियान में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, डॉ. सुधीर महादेव बोबडे ने सभी टीमों का स्थान चिन्हिकरण तथा टीम सदस्यों के निर्धारण के साथ स्वयं का भी योगदान देते हुए स्वच्छता अभियान सम्पन्न कराया।