उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) जालौन में सीएचसी अधीक्षक पर डिप्टी सीएम की गाज गिरी है. जिले के कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को नशे में डयूटी करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है. सीएचसी अधीक्षक पर मरीजों का प्राइवेट पैथोलॉजी से जांच कराने का आरोप है. जिसकी जांच के आदेश उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिए हैं. इस कार्रवाई से जिले के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
सस्पेंड किए गए कालपी सीएचसी प्रभारी डॉ. उदय कुमार की शिकायत जालौन के हीरापुरस गांव निवासी मरीज श्रीलाल के पिता डालचंद्र ने की थी. उनका आरोप था कि जब वह अपने बेटे को दिखाने सीएचसी कालपी पहुंचा तो वहां डॉ. उदय कुमार मौजूद थे. उन्होंने बेटे को खून संबंधी जांच लिखी, और जांच अस्पताल से न कराने की सलाह दी. उन्होंने जांच कराने के लिए निजी पैथोलॉजी का पता बताया. इस दौरान डॉ. उदय कुमार ने लगातार 2 दिनों तक मरीज को भेजकर वहां से जांच कराई. आरोप है कि मरीज श्रीलाल जांच कराने के लिए दूसरे दिन बताई गई निजी पैथोलोजी नहीं पहुंच पाया. इस बीच मरीज की मौत हो गई.