# डेंगू मरीजों की फर्जी रिपोर्ट के रैकेट का भंडाफोड़ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 7, 2023

# डेंगू मरीजों की फर्जी रिपोर्ट के रैकेट का भंडाफोड़


लखनऊ : (मानवी मीडिया)   लखनऊ में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. रोज बड़ी संख्या में मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं तो कई लोगों की मौत भी हो गई है. लेकिन शहर की प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटर इस आपदा को अवसर बनाने में नही चूक रहे. मरीजों की रिपोर्ट में प्लेटलेट्स काउंट इतना कम दिखा दिया जाता है कि वह परेशान होकर अस्पताल में मजबूरन भर्ती हो जाए. इसके बाद उनसे पैसा ऐंठने का खेल शुरू हो जाता है.

डेंगू लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. तीमारदार अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं तो वहीं शहर के प्रतिष्ठित डायग्नोस्टिक सेंटर तीमारदारों की मुसीबत की आग में घी डालने का काम कर रह हैं. जानकारी के मुताबिक यह मामला चरक डायग्नोस्टिक से सामने आया है. यहां पर संध्या तिवारी नाम की डेंगू पेशेंट की जांच कराई गई तो रिपोर्ट में प्लेटलेट 15000 आईं. इससे परिवार वाले परेशान हो गए. संध्या के भाई नवीन ने बताया कि रिपोर्ट देखकर उन्हें शक हुआ. इसके बाद दो अन्य डायग्नोस्टिक में ब्लड का सैंपल भेजा गया, जहां की रिपोर्ट ठीक आई. इसके बाद शक यकीन में बदल गया की डायग्नोस्टिक सेंटर रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा कर रहा है

Post Top Ad