लखनऊ : (मानवी मीडिया) राम, कृष्ण और बुद्ध सर्किट के बाद अब महाकुंभ 2025 से पहले यूपी में 'द्वादश माधव' सर्किट बनाने की तैयारी है. इसके तहत प्रयाग के 'द्वादश माधव' मंदिरों का कायाकल्प होगा. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों संग बैठक में पौराणिक महत्व के 'द्वादश माधव' मंदिरों के बारे में प्रेज़ेंटेशन को मंज़ूरी दी है. इसमें अयोध्या,काशी, मथुरा के बाद प्रयागराज के कई मंदिरों के लिए विस्तृत योजना बनी है मान्यताओं के अनुसार, 'द्वादश माधव' की परिक्रमा से जन्म-जन्मांतर के पाप मिट जाते हैं. उत्तर प्रदेश में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'द्वादश माधव' मंदिरों को महाकुंभ से पहले निखारा जाएगा. साथ ही 125 किलोमीटर लंबे 'द्वादश माधव' सर्किट की योजना पर भी काम शुरू होग
लखनऊ : (मानवी मीडिया) राम, कृष्ण और बुद्ध सर्किट के बाद अब महाकुंभ 2025 से पहले यूपी में 'द्वादश माधव' सर्किट बनाने की तैयारी है. इसके तहत प्रयाग के 'द्वादश माधव' मंदिरों का कायाकल्प होगा. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों संग बैठक में पौराणिक महत्व के 'द्वादश माधव' मंदिरों के बारे में प्रेज़ेंटेशन को मंज़ूरी दी है. इसमें अयोध्या,काशी, मथुरा के बाद प्रयागराज के कई मंदिरों के लिए विस्तृत योजना बनी है मान्यताओं के अनुसार, 'द्वादश माधव' की परिक्रमा से जन्म-जन्मांतर के पाप मिट जाते हैं. उत्तर प्रदेश में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'द्वादश माधव' मंदिरों को महाकुंभ से पहले निखारा जाएगा. साथ ही 125 किलोमीटर लंबे 'द्वादश माधव' सर्किट की योजना पर भी काम शुरू होग